सीतापुर: आदमखोर कुत्तों की होगी जेनेटिक जांच

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:07 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात को लेकर न केवल प्रशासन परेशान है अपितु जन्तु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक भी हतप्रभ हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर कुत्तों के जेनेटिक जांच की व्यवस्था की जा रही है। 

बता दें कि, मंगलवार को फिर से कुत्तों के झुंड ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ  इंडिया (डब्ल्यूआईआई) ने कुत्तों की जेनेटिक जांच कराने का फैसला किया है। टीम ने कुत्तों के आतंक पर विस्तृत अध्ययन किया है। 

डीएम शीतल वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन जारी की है। अगर किसी को भी आदमखोर कुत्तों का झुंड नजर आता है तो उन्हें 9454417445 नंबर पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा।  

Deepika Rajput