महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन में आया प्रशासन, सामान्य हो रहे हालात, कुछ ही देर में शुरू होगा अमृत स्नान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2025 - 11:41 AM (IST)

प्रयागराज : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालात सामान्य होते हुए नजर आ रहे हैं। पहले अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित करने का ऐलान किया था। लेकिन अब अमृत स्नान करने का ऐलान किया गया है। संतों द्वारा भक्तों से अपील की गई है कि सहजता से संगम में स्नान करें। 

बता दें कि महकुंभ में हुए भगदड़ में 14 से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं, 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static