UP में कोरोना से हालात बेकाबू, एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 63 मौतें

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 63 मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों का आंकडा 1981 पहुंच गया। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नए मामले सामने आए। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के1, 13, 378 मामले हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचराधीन मामलों की संख्या 44, 563 है जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 95, 737 सैम्पल जांचे गये । अब तक 28 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में इस समय 15, 035 लोग हैं जबकि 1325 लोग निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं और 170 लोग सेमी पेड सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। 

Tamanna Bhardwaj