बाराबंकी में कोरोना से बिगड़े हालात, 22 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 11:30 AM (IST)

बाराबंकी: वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाराबंकी जिले में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार को 22 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

डीएम ने बताया कि 22 पॉजिटिव लोगों में 2 सिद्धौर, 1 त्रिवेदीगंज, 11 फतेहपुर और 8 बंकी क्षेत्र के निवासी है। जिनमें 18 लोग दूसरे राज्यों से जनपद में वापस आये थे, जबकि 4 लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।

जिलाधिकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल केसों की संख्या 280 पहुंच गई है। इसके साथ ही अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 93 पहुंच गया है। प्रोटोकॉल के तहत जिले में कार्रवाई की जा रही।

 

Edited By

Umakant yadav