बागपत में ''इस्लाम ज़िंदाबाद'' के लगे नारे, सफाईकर्मियों ने नगर पालिका के विरोध में किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 03:52 PM (IST)
बागपत (विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से मुस्लिम समुदाय के समर्थन में नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विरोध प्रर्दशन में बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा इस्लाम ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही अपनी मांगों को लेकर धर्मांतरण करने की धमकी भी दी गई।
दरअसल, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर पालिका बागपत चेयरमैन रोजुद्दीन ने बाहरी व्यक्ति को ठेका दिया है। उनका मानना है कि यह स्थानीय लोगों के हितों के खिलाफ है। नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने स्थानीय ठेकेदारों को ठेका देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी न हुई तो उनके द्वारा आत्मदाह और धर्म परिवर्तन किया जाएगा। वहीं इस मामले पर जब नगर पालिका अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो वह उपलब्ध नहीं हुए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मियों ने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है। सफाई कर्मियों द्वारा बीच सड़क पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की और मामले को समझा बुझाकर शांत कराया।