प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे से अनचानक निकलने लगा धुआ, कमचारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:32 PM (IST)

बरेली (मोहम्मद जावेद खान ):  उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब खड़ी एक मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। डिब्बे से धुआं निकलता देख यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ (RPF) की टीम ने सबसे पहले जलती हुई बोगी को बाकी ट्रेन से काटकर अलग किया, ताकि आग अन्य डिब्बों तक न फैल सके।

PunjabKesari

गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया और समय रहते इसे बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। घटना शनिवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर पर हुई।

कर्मचारियों ने पानी की बाल्टियों और फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया और समय रहते इसे बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह सामने आ पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static