23 दिसंबर को अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी, कुम्हारों को बांटेंगी इलेक्ट्रिक चाक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 01:24 PM (IST)

अमेठीः विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। अभी हाल ही में 16 दिसंबर को सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 23 दिसंबर को अमेठी आएंगी।

केंद्रीय मंत्री अमेठी के छतोह में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगी। इसके पहले वे 19 नवंबर को 80 करोड़ की योजनाओ की सौगात देकर जा चुकी हैं। इस बार वे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक और कच्चे बर्तनों को पकाने के लिए एक सार्वजनिक भट्टी स्थापित कराएंगी। उनकी इस योजना का लाभ अमेठी की पांचों विधानसभा के कुम्हारों को मिलेगा।

इसके अलावा वह लगभग 500 किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ने का काम करेगी। वहीं अमेठी लोकसभा के सलोन विधानसभा क्षेत्र में आलू की पैदावार अच्छी है, जिसे देखकर यहां पापड़ बनाने की यूनिट लगाने की भी तैयारी है।

Deepika Rajput