रायबरेली में स्मृति ईरानी ने किया वृक्षारोपण, विद्यालय में जनता की समस्याओं से हुईं रुबरु

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 01:32 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक स्थित कांटा गांव पहुंचकर विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना।

‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ की रखेंगी आधारशिला
बता दें कि इसके बाद स्मृति  कठौरा गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन करने के अलावा जगदीशपुर में फायर स्टेशन के आवासीय व अनावासीय भवन तथा गौरीगंज में ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ की आधारशिला रखेंगी।

सदस्यता अभियान का करेंगी शुभारंभ
उक्त कार्यक्रम के बाद स्मृति 2.15 बजे गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही जनसंघ के जमाने से पार्टी के कार्यकर्ता रहे वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के अलावा पंचवटी पौध का वितरण व सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगी।

 

 

Ruby