एक दिवसीय दौरे पर  अमेठी पहुँची स्मृति ईरानी, सड़कों सहित कुल 129 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 04:13 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी गुरूवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर  अमेठी पहुँची। स्मृति अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पहुँची  जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इसके उपरांत अमेठी पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा वृहद वृक्षारोपण कराया गया था वहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी  वृक्षारोपण किया। उसके बाद मंत्री का काफिला  कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां पर स्मृति ने  दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किया। इसी के साथ राष्ट्रीय पोषण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और क्षय रोगियों को  पोषण किट वितरित किया तथा जिले के तमाम किसानों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस दौरान मंत्री ने पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। उसके बाद  स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट से निकलकर  सैंथा़ रोड के विकास भवन के नज़दीक 2 करोड़ 8 लाख 10 हज़ार रुपए की लागत से बने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का विधिवत पूजन करने के बाद उद्घाटन किया।यहीं से करोड़ों रुपए की लागत से जिले की तमाम सड़कों सहित कुल 129 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, बीजेपी विधायक सुरेश पासी और MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह साथ में मौजूद रहे।

 

Content Writer

Ajay kumar