राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोलीं स्मृति ईरानी- ‘जय श्री राम'

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 10:27 AM (IST)

अमेठी/नई दिल्लीः अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफा पर प्रतिक्रिया में ‘जय श्री राम' कहा।

बता दें कि, राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हालत में कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर गांधी के इस्तीफे को ‘पुरानी पार्टी का नया नाटक' करार दिया। वहीं शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राहुल के इस्तीफे से 130 साल पुरानी पार्टी के पुनर्गठन में मदद मिलेगी। साथ ही इससे पार्टी में नए युग की शुरुआत होगी।

उल्लेखनीय है कि, राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से 55120 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। पीढ़ियों पुराने गढ़ में पार्टी अध्यक्ष के ही हार जाने के बाद से स्थानीय कांग्रेस इकाई में उथल-पुथल मच गई थी। पार्टी जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पार्टी नेता धर्मेन्द्र शुक्ला ने राहुल को पत्र लिखकर उनके प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे को हार के लिए जिम्मेदार बताते हुए जांच की मांग की थी।

Deepika Rajput