स्मृति ईरानी का बयान- पिछले 100 दिनों में अमेठी में किया 800 करोड़ रुपये का विकास

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 01:49 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से जिले के 638 स्कूलों के लिए किचन गार्डन स्कीम लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी में मैंने 800 करोड़ रुपये का विकास किया है।

100 दिन के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में 10 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचा है और अब तक 40 लाख लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। ईरानी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में मैंने 225 करोड़ रुपये की लागत से 210 सड़कों के निर्माण और अन्य योजनाओं की शुरुआत की है। 550 करोड़ रुपये की लागत से अमेठी में रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, विद्युतीकरण, स्टेशनों का सुंदरीकरण किया जा रहा है और इस तरह पिछले 100 दिनों में अमेठी में मैंने 800 करोड़ रुपये का विकास किया है।

स्मृति ने कहा कि किचन गार्डन योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 15 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इससे वहां पर सुंदरीकरण सहित अन्य कार्य होंगे। अमेठी में इस योजना के तहत 668 विद्यालयों को 95 लाख 70 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। आशा बहुओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह गांव-गांव जाकर बच्चे के पालन पोषण में मदद करती हैं इसलिए मैं आज अमेठी में आशा को यशोदा नाम देती हूं।‘

Deepika Rajput