राहुल के ट्वीट पर स्मृति का पलटवार- 15 साल तक रहे अमेठी के सांसद, फिर भी नहीं कर सके विकास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 04:37 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री व अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल की यह टिप्पणी उनके अहंकार और अदूरदर्शी सोच दिखाती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग जानते हैं कि 15 साल तक अमेठी का सांसद रहने के बाद भी वह क्षेत्र का विकास नहीं कर सके हैं। उनके पास देश को लेकर कोई विजन नहीं है। एक ऐसे वक्त में जब केंद्र की मोदी सरकार न्यू इंडिया बनाने का खाका देश के सामने रख रही है, उसी समय राहुल गांधी सिर्फ घोषणाएं करने तक ही सीमित हैं।

बता दें कि, राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के माध्यम से तैयार हुआ। इसमें 10 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों की आवाज शामिल है। यह समझदारी भरा और प्रभावशाली दस्तावेज है। बीजेपी का घोषणापत्र बंद कमरे में तैयार किया गया है। इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है। यह अदूरदर्शी और अहंकार भरा है।

Deepika Rajput