स्मृति ने प्रियंका के ''जूते बांटने'' वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- एक्टिंग न करें तो बेहतर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:36 AM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'जूते बांटने' वाले बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं, इसलिए प्रियंका एक्टिंग न करें तो बेहतर है।

प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी का प्रचार करने के लिए सोमवार को अमेठी पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मृति ने राहुल को नीचा दिखाने के लिए यहां लोगों को जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है। स्मृति जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते। यहां के लोगों को सारी सच्चाई पता है। जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं। चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्मृति ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिए कि अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिए। वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल का अपमान कर रही हैं। सच तो यह है कि वह अमेठी का अपमान कर रही हैं। अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी।




 

Deepika Rajput