भदोही में संवेग योजना का आज शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:24 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही में वीएनजीआई कॉलेज मैदान में 2 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे संवेग योजना का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

एक जिला एक उत्पाद के तहत सरकार की ओर से विशेष पोर्टल लांच किया जा रहा है। इसमें सूबे के 8 जिलों को शामिल किया गया है। जिले में कालीन के लिए पोर्टल का शुभारंभ दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, लेकिन जीआईसी में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आएंगी। प्रधानमंत्री के ‘59 मिनट्स पोर्टल’ की लांचिंग का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रथम चरण में देश के 80 जिलों में इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री तीन बजे ज्ञानपुर के वीएनजीआई कॉलेज पहुंचेगी। तीन घंटे से अधिक समय तक रहने के बाद सवा 6 बजे वाराणसी को प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम में दो हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की जानकारी है। 

Tamanna Bhardwaj