स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट, राहुल का गढ़ अब कहलाएगा ''अमेठी अचार''

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 03:51 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र जल्द ही 'अमेठी अचार' के नाम से जाना जाएगा। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। हालांकि अभी तक जिले की पहचान राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र से होती रही है।

जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि कमिंग सून ‘अमेठी अचार’ एक ब्रैंड जन्मा, विकसित हुआ और अमेठी की महिलाओं द्वारा अप्रैल 2017 में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में आगे बढ़ रहा है।

बता दें कि अमेठी में पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेंटर स्थापित किया था और वहां की स्थानीय महिलाओं ने अचार तैयार किया है। वहीं इस अचार के ब्रैंड से लेकर पैक करने तक का काम जिले की महिलाओं ने ही किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था।