Lok Sabha Elections 2019: मतगणना के दिन अमेठी में रहेंगी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 10:08 AM (IST)

अमेठी: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 मई को होगी जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंच रही हैं। वह मतगणना के दिन यहां मौजूद रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक, स्मृति ईरानी बुधवार को सड़क मार्ग से शाम 5 बजे अमेठी पहुंचेंगी। इसके बाद वह यही रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन गुरुवार को गौरीगंज के मनीषी महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। सूत्रों के अनुसार वह मतगणना के समय मौजूद रहेंगी। मतगणना समाप्त होने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना होंगी। 

ज्ञात हो कि, बीजेपी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है। स्मृति 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल से हार गई थी, लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।

Deepika Rajput