2 दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति, कहा- जीत की खुशी मनाने आई हूं

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 05:22 PM (IST)

अमेठीः यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में दौरा कर रही हैं। बता दें इस दौरे में उनके बैक टू बैक कई कार्यक्रम होने हैं। वह अपने 2 दिवसीय दौरे में भाजपा की प्रचंड जीत की बात को दोहराने और भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। साथ ही उनका कहना है कि वह अमेठी में जीत की खुशी मनाने आई है।

जीत की खुशी मनाने आईं स्मृति
स्मृति ने अमेठी में उद्घाटनों की झड़ी लगा दी है। कौशल केंद्र से लेकर ट्रेनिंग कैंप और विद्यालय का उद्घाटन एजेंडे पर है। वहीं श्रम दान और निरीक्षणों की भी फेहरिस्त है।अमेठी में कदम रखते ही स्मृति बोलीं, 'अमेठी में जीत का जश्न मनाने आई हूं।'

अमेठी के लोगों से की मुलाकात
सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने तिलोई में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया और इस अस्पताल में किसानों की जमीन लेने की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को डांट लगाई। इस जगह से निकलते वक्त पुलिस ने जब अमेठी के लोगों को स्मृति के पास जाने से रोका, तो उन्होंने पुलिस से कहा, 'रहने दो भैया मैं अमेठी में 3 साल से आ रही हूं, सब मुझे जानते हैं इनमें से कोई मुझे गोली मारने वाला नहीं है।'

राहुल गांधी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
2014 में स्मृति ईरानी ने गांधी के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश की थी, तब नरेंद्र मोदी ने भी उनके समर्थन रैली की थी। राहुल गांधी से स्मृति 1 लाख वोटों से हारी तो थीं, पर तब उन्होंने साफ कर दिया था कि वो अमेठी के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में स्मृति की अमेठी को लेकर बरकरार ऊर्जा राहुल गांधी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।