पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: सरकारी ठेके पर बिक रही थी तस्करी की शराब, 4 लाख का माल बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 07:03 PM (IST)

मैनपुरीं: उत्तर प्रदेश के मैपुरी जिले में अबैध शराब का कारोबार माफियाओं के संरक्षण में फल पूल रह है। जिसे लेकर आबकारी विभाग आंखों पर पट्टी बांधे सुस्ताता रहता है और शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध  शराब और बियर सरकारी ठेकों पर बिक़बा रहे है। इसकी भनक मुखिबिर से जिला पुलिस अधीक्षक को लगा गई। आनन- फानन में टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए। पुलिस ने छापेमारी की, जिसमे  130 पेटी बियर और सरकारी ठेके से शराब बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत लगभग  4 लाख रुपये बताई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब की सप्लाई सरकारी दुकानों पर करते थे फिर वहां से ग्राहकों को मिलता था।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया गिरफ्तार आरोपियों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। सरकारी ठेके की आड़ में  अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। जब कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच की जा रही है कि आरोपी किस-किस सरकारी शराब की दुकानों पर शराब की सप्लाई करते थे।
 

Content Writer

Ramkesh