अंडरवियर में डेढ़ करोड़ का सोना छिपाकर लाने वाला तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 09:10 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच सोने के तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देढ़ करोड़ के सोने के साथ पकड़े गए तस्करों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कस्टम से लेकर सीआईएसएफ और इमीग्रेशन जांच करने वाले अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। तस्कर के सम्पर्क में आने वाले सभी अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों की दोबोरा जांच की जाएगी।

बता दें कि दुबई से आने वाले यात्रियों में आजमगढ़ निवासी राकेश यादव कोरोना संक्रमित निकला है। इसके अलावा प्रदीप कुमार राम, सद्दाम शेख, शौकत अली, धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से आई एयर इंडिया की उड़ान आईएक्स 1194 और इंडिगो की 6ई 8457 से ये तस्कर आए थे। पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ 61 लाख इक्कीस हजार रुपए है। पांचों के पास से 3422 ग्राम सोना बरामद किया गया है। सोने को गलाकर उसे बेलन के आकार में ढाला गया था। इसके बाद इसे रोलर स्केट्स के हत्थे और मीट कटिंग मिक्सर मशीन के भीतर छुपाया गया था।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi