4 करोड़ के गोल्ड बिस्किट ले जा रहा था तस्कर, चढ़ा GRP के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 10:55 AM (IST)

चंदौलीः चंदौली जिले में मंगलवार को जीआरपी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल जीआरपी ने 13 किलो सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सोने के बिस्किट की भारतीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपए है। जीआरपी के मुताबिक सोने के यह बिस्किट स्विट्जरलैंड के बने हुए हैं।

जीआरपी मुगलसराय के हत्थे चढ़े इस शख्स का नाम महेंद्र वाजपेई है। पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब वह प्लेटफॉर्म नंबर 5/6 पर संदिग्धों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उनकी नजर महेन्द्र वाजपेई पर पड़ी जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा।

वहीं इसी बीच शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी बैग की तलाशी ली तो उन्हें चमचमाते सोने की बिस्किट मिले। पूछताछ के दौरान पता चला कि बरामद सोने की ये खेप बंगाल के हावड़ा से लाई जा रही थी, जिसे कानपुर तक ले जाया जाना था। पकड़ा गया तस्कर भी कानपुर का ही है।