नेपाल की सीमा से सटे जिलों में बुलडोजर एक्शन! अब तक 225 अवैध मदरसे और 30 मस्जिदें ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 07:24 AM (IST)

Lucknow News: नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं और अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी रही। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जारी अभियान के तहत महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। बुधवार को ही महराजगंज में 2 और श्रावस्ती एवं बहराइच में एक-एक जगह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
अब तक 225 'अवैध'मदरसे और 30 मस्जिदें की गईं ध्वस्त
मिली जानकारी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि अब तक भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर स्थित 225 अवैध मदरसे, 30 मस्जिद, 25 मजार और 6 ईदगाहों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महराजगंज में फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव और नौतनवा तहसील के जुगौली गांव में स्थित 2 अवैध मदरसों को ध्वस्त कर दिया गया। श्रावस्ती में कलीमपुरवा (भिनगा तहसील) में सरकारी जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। इस बीच, बहराइच में जंगल की जमीन पर बनाई गई एक मजार को हटा दिया गया।