विदा हो रहे मानसून ने भिगोया, मौसम में आया अचानक बदलाव

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश से जाते-जाते मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चला है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश से मौसम में अचानक बदलाव महसूस किया गया।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई। इस दौरान शाहजहांपुर में सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा हरदोई में छह तथा नवाबगंज में पांच सेंटीमीटर बारिश हुई।

इस बारिश से प्रदेश के लखनऊ, झांसी, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, इलाहाबाद, बरेली तथा मुरादाबाद समेत अनेक मण्डलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है। 

Tamanna Bhardwaj