घर के जेवर बेच कर दी पति की सुपारी...पुलिस ने युवक की हत्या में पत्नी सहित 4 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 02:43 AM (IST)

Mathura News: थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत नगला माना में 22 नवम्बर की रात को युवक की गोली मारकर हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए 17 हजार रुपये घर के जेवर बेच कर सुपारी दी और हत्या के बाद आठ लाख रुपये और देने का वायदा किया था।
PunjabKesari
इस संबंध में पुलिस थाना हाईवे पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह हाल निवासी तारौली थाना छाता,  पवन कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी तरौली सुमाली थाना छाता, कुनाल पुत्र देशराज सिंह निवासी हाथिया थाना बरसाना हाल निवासी कृष्णा आर्चिड थाना हाईवे जनपद मथुरा को इंडस्ट्रियल एरिया थाना हाईवे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जबावी पुलिस फायरिंग में अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह जनपद मथुरा हाल निवासी तारौली थाना छाता जनपद मथुरा घायल हुआ व दो अन्य अभियुक्ति गिरफ्तार हुए तथा मृतक की पत्नी को नगला माना से गिरफ्तार किया गया है।
PunjabKesari
पुलिस ने ये किया हत्या का खुलासा
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के अनुसार, मृतक उमेश की पत्नी के अपने पति से सम्बन्ध खराब होने एवं पत्नी के विवाह के बाद भी अन्यत्र सम्बन्ध होने के कारण दोनों में मारपीट, झगड़ा होता रहता था जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने अपने प्रेमी पवन से मिलकर अपने पति उमेश की हत्या की योजना बनाई। उमेश की हत्या की सुपारी दी गई तथा हत्या से पूर्व अपने घर से चांदी के जेवरात अजय को दिये। अजय ने चांदी के जेवरात को 17 हजार रुपये में बेच दिया तथा उमेश की मृत्यु के बाद पत्नी द्वारा जायदाद बेचकर सुपारी के आठ लाख रुपये अजय व उसके साथियों को देना बताया। सुपारी के पश्चात 18 नवम्बर को रेकी की और 22 नवम्बर की रात को हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। इस बीच मृतक की पत्नी अपने भाई के फोन से पति की लगातार लोकेशन लेती रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static