दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सैनिक पर मौसम की मार पड़ी भारी, अपनी ही शादी पर नहीं हो पाया शामिल

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 12:11 PM (IST)

फतेहपुरः सेना के जवान घर-परिवार, ऐशों आराम छोड़ कर सरहदों पर जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा करते हैं। एक तरफ उन्हें सरहद पार के हमलों के पलटवार की चुनौतियों से जूझना पड़ता है, तो वहीं दुसरी तरफ उन्हें मौसम की मार का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के खागा कस्बे के रहने वाले दर्जिनटोला में देखने को मिला है। जहां जवान पर खराब मौसम की मार इतनी भाऱी पड़ी की वह अपनी ही शादी पर भी नहीं पहुंच पाया।

दरअसल, लद्दाख बार्डर पर तैनात गौरव की शादी 21 फरवरी यानी कल होनी थी, शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। घर में महमानों का जमावड़ा भी लग गया था, लेकिन लद्दाख में सरहद की निगरानी में मुस्तैद सैनिक बर्फबारी में घिर जाने के कारण अपनी शादी में नहीं पहुंच सका। जिसके चलते मायूस हुए परिजनों ने अब 11 मार्च को शादी समारोह के आयोजन का निर्णय लिया है।

Tamanna Bhardwaj