जम्मू में तैनात सैनिक की हार्ट अटैक से मौत, जवान को शहीद का दर्जा देने के लिए धरने पर डटे ग्रामीण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 06:05 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में उस समय जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया जब सैनिक कुलदीप मौर्य का पर्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सैनिक को शहीद का दर्जा दिया जाय। वाराणसी जमानिया मार्ग को हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रास्ते को जाम कर भारत माता के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गये। एम्बुलेंस में सैनिक का शव काफी देर तक पड़ा रहा। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन समाजवादी पार्टी नेता और ग्रामीण तिरंगा लेकर पुलिस का  विरोध  करते रहे।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक कुलदीप मौर्य जम्मू के राजौरी में सैनिक के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसका पर्थिव शरीर आज सैनिक के गांव पहुंच। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सैनिक को शहीद का सम्मान दिया। सैनिक को शहीद का दर्ज मांग करने वाले लोगों ने रास्ते को जाम किया। तिरंगा लेकर लोग सैनिक के सम्मान में धरने पर बैठ गये। मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर कई थाने की पुलिस फोर्स लगा दी गर्ई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static