सैनिक के बेटे ने परिवार संग मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 03:32 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिलें नें एक सैनिक के बेटे ने परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग की है। वहीं मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट तलब की।

दरअसल, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहद निवासी बजरंग प्रसाद मिश्र सेना के जवान थे। उनके पुत्र सदा तीर्थ के अनुसार 1971 में उनके पिता युद्ध लड़े थे, जिसके बाद 14 अक्टूबर 1972 में पट्टे पर खेती योग्य जमीन और प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। सालों बाद एसडीएम ने उक्त जमीन को तालाब की जमीन बताते परिवार को वहां से निकाल दिया।

तीर्थ ने बताया कि वाद के खिलाफ वे कमिश्नर के पास गए और जमीन के बदले जमीन मांगी, लेकिन इसके बावजूद जमीन नहीं मिली। इसके बाद डीएम से मिल कर कहा कि या तो जमीन मिल जाए या फिर मेडल वापस ले लिया जाए। अगर ये भी न हो तो परिवार समेत इच्छा मृत्यु मिल जाए। वहीं मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट तलब की।
 

Tamanna Bhardwaj