सिपाही का गीत वायरल- “धैर्य रखो सभी यह दिन भी गुजर जाएंगे, कोरोना पैदा करने वालों के चेहरे उतर जाएंगे”

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 07:12 PM (IST)

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर को अपने जद में ले लिया है वहीं चीन भारत को आंख दिखा कर डरा रहा है। कोरोना और चीन को लेकर एसएसपी कार्यालय के एक जांबाज सिपाही ने गीत लिख दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गीत के माध्यम से लेखक ने भगवान से विनती की है कि इस कोरोना महामारी से दुनिया को बचा लो।

नौकरी के बाद समय मिलने पर वो लिखते हैं लोक गीत
बता दें कि जय प्रकाश यादव बरेली के एसएसपी कार्यालय क्राइम ब्रांच में 2 साल से हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वे मूल रूप से ब्रज छेत्र मथुरा के रहने वाले है। अब तक उनके द्वारा चेतावनी, भक्ति, देश भक्ति लगभग 20 लोक गीत लिखे गये हैं। जय प्रकाश बताते हैं कि उनको बचपन से लिखने का शौक है। पुलिस की नौकरी के बाद समय मिलने पर वो लोक गीत लिखते हैं। इस समय कोरोना महामारी और चीन के नापाक इरादे के बारे में गीत लिखा जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गीत वायरल होने के बाद लोग खूब कर रहे पसंद
इस गीत के माध्यम से जय प्रकाश ने भगवान से  प्रार्थना की है कि हर संकट को तुमने काटा है कोरोना के संकट को भी हर लो। इसके साथ ही सिपाही ने चीन द्वारा किए गए भारत पर हमले की भी घोर निंदा की है। इस गीत के माध्यम से वे लोगो को संदेश देना चाहते हैं। वहीं उनका गीत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग खूब पसंद कर रहे है। जय प्रकाश के लिखे लोक गीतों और मधुर आवाज में प्रस्तुत करने पर एसएसपी और डीएम ने पुरस्कृत भी किया है।

 

 

Edited By

Umakant yadav