कुछ लोग बेशर्मी से कर रहे तालिबान का समर्थन, ये चाहते हैं देश का तालिबानीकरणः CM योगी

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 09:38 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और कहा कि ‘‘तालिबान का बेशर्मी से समर्थन कर रहे लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए।’ सीएम ने महिला कल्‍याण के मुद्दे को लेकर उठे सवालों के जवाब में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप तो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं अध्यक्ष जी महिलाओं के साथ वहां पर क्या क्रूरता बरती जा रही है। बच्‍चों के साथ अफगानिस्तान में क्या क्रूरता बरती जा रही है लेकिन कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन किये जा रहे हैं। ‘तालिबानीकरण’ करना चाहते हैं, इन सभी के चेहरे समाज के सामने बेनकाब हो गए हैं।

बता दें कि इससे पहले तालिबान के समर्थन में बयान देने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से सांसद डॉक्टर शफीकउर रहमान बर्क के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बुधवार को मामला दर्ज कराया। इस बाबत संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश सिंघल ने सपा सांसद बर्क, मोहम्मद मुकीम और चौधरी फैजान पर तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई। वहीं संभल के सांसद बर्क पर मामला दर्ज होने के बाद अपने बयान से पलटते नजर आये और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।


 

Content Writer

Moulshree Tripathi