जाति के नाम पर झगड़ा कराकर वोट साध रहे हैं कुछ लोगः अखिलेश यादव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:40 PM (IST)

लखनऊः सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देशवासियों को इस बात की चिंता है कि कुछ लोग जाति के भेदभाव को आगे रख झगड़ा कराकर वोटों को साधने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने स्वाधीनता दिवस पर लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क  में आयोजित कार्यक्रम में किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'आज हमारे देशवासियों को इस बात की चिंता है कि कुछ लोग जाति के भेदभाव को आगे रखकर, आपस में झगड़ा करा कर वोटों को साधने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र की मजबूती, भाईचारे और सद्भावना के साथ संविधान के रास्ते पर चलकर ही हमारा देश दुनिया में आगे बढ़ता नज़र आएगा।'

सपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने समय-समय पर कोशिश की थी कि देश से छुआछूत एवं जातिवाद दूर हो। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग इसी रास्ते पर चलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि "भारत को आजादी तमाम वीर सपूतों की शहादत के बाद मिली है और उनकी कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती। आज जब हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं, हमें आजादी की लड़ाई में लिए गए संकल्पों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का व्रत लेना होगा।"

अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि 'हमें आजादी के साथ चुनौतियां भी मिली है। आज महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। अगर दुनिया के आंकड़ों को देखें तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर हमारा देश बहुत पीछे दिखाई दिया है। किसानों की आर्थिक दिक्कत बढ़ी है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static