समाजवादी पार्टी के ही कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैंः शिवपाल

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 04:13 PM (IST)

कन्नौजः पूर्व की अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल यादव आज कन्नौज पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि ' कुछ लोग एेसे है जो पार्टी के अन्दर भी है और भाजपा से मिले हुए भी हैं।' वहीं, शिवपाल ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की मजबूती को लेकर बात की तो वहीं भाजपा सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई।

'सपा के कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं'
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 'मुझे अखिलेश सरकार से कुछ नहीं चाहिए मुझे तो बस नेता जी का सम्मान और नेता जी जो कुछ कहें उसको मानना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा सरकार को हटाने के लिए आप सबको एक होना पड़ेगा और समाजवादी पार्टी के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के अन्दर भी है और भाजपा से मिले हुए भी हैं।'

'गठन में बिखराव के कारण हारी सपा'
शिवपाल सिंह ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी किसने बनाई? क्या नेता जी का अपमान होना चाहिए?' उन्होंने कहा कि 'यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटना चाहिए। यहां के भोले लोग जेलों में डाले जा रहे हैं और जिनको जेल में होना चाहिए वह वहीं घूम रहे हैं।' समाजवादी पार्टी की हार पर अपने संगठन के विखराव को दोषी ठहराया। आने वाले समय में उन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत कर भाजपा सरकार को खत्म करने की बात कही।

'अगर विघटन न होता को सपा सरकार फिर होती'
पूर्व मंत्री ने किसानों की फसल बर्बादी को लेकर कहा कि 'यहां का आलू और लखनऊ के आम दोनों के ही दाम इस सरकार में गिर गए हैं, जिससे किसान परेशान है। उनकी सरकार में किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिल रहा था।'

वहीं, नई पार्टी के गठन की बात पर उन्होंने कहा कि 'जल्दी ही गठन होगा अब नेता जी खुद ही दर्जा लेंगे। नेता जी चाहते हैं कि सब लोग एक रहें। हम सब लोग नेता जी का सम्मान करते हुए उनकी बात को मानेंगे। और देखिए कि यदि विघटन नहीं होता तो समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से होती।'