किन्नर सम्मेलन कलश यात्रा, देखने के लिए कुछ इस तरह उमड़ी लोगों की भीड़

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 03:53 PM (IST)

आगराः आगरा में राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में शामिल होने आईं देशभर की किन्नरों ने आज कलश यात्रा निकाली। आगरा में हुस्न और अदाओं की रौनक कुछ इस तरह बिखरी कि हर नजर देखती ही रह गई। सोने के आभूषणों और आकर्षक परिधानों में सजे किन्नर सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। 

आगरा के महादेव शिव मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा जहां से भी गुजरी हर खासो-आम दर्शक बना नजर आया। यात्रा की शुरुआत पूजा के साथ हुई। सभी किन्नरों ने वहां भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद वहां से यात्रा की शुरुआत हुई। 

यात्रा शुरू होने के बाद संगीत और गानों की धुनों पर देशभर के विभिन्न राज्यों से आए किन्नर जमकर थिरके। करीब दर्जनभर युवा किन्नर पूरी यात्रा के दौरान अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते चल रहे हैं, जिनकी एक झलक पाने को भीड़ उमड़ पड़ी। 

यात्रा जहां से भी गुजरी किन्नरों की अदाओं के जलवे बिखरते देख लोगों की भीड़ जुटती गई। लोगों में उनकी फोटो के साथ वीडियो बनाने की होड़ सी लग गई। कई लोगों ने सेल्फी भी ली तो वहीं किन्नर भी जमकर फोटोशूट का आनंद ले रहे थे।