बिजनौर में डॉक्टर और पत्नी के बाद बेटा भी कोरोना वायरस संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 03:39 PM (IST)

बिजनौर- बिजनौर जिले के चांदपुर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनके पुत्र सहित दो और लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। नोडल अधिकारी डॉ अनिल मिश्र ने शनिवार को बताया कि चांदपुर के मौहल्ला कायस्थान में एक प्राइवेट डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। बाद में उनकी पत्नी भी संक्रमित पायी गयी थीं। दोनों को मेरठ में भर्ती कराया गया है।

मिश्र ने बताया कि शनिवार को आईं रिपोर्ट मे डॉक्टर का 35 वर्षीय बेटा और 60 साल के एक अन्य वृद्ध कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जनपद में अब तक कुल 11 मरीज सामने आए हैं। उधर मिश्र ने यह भी कहा कि जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों से कोरोना वायरस फैलने का गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि वैध डिग्री नहीं होने के कारण ये डॉक्टर मरीज देखते हुए कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक सावधानियां नही बरतते हैं।

Ajay kumar