डबल मर्डर से दहला बरेली: बेटे ने पिता-भाई को कार से कुचला, कई बार ऊपर चढ़ाई गाड़ी, जमीन के लालच में उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:35 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : यूपी में बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां एक युवक ने अपने ही पिता और सौतेले भाई को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

कार चालक ने बाप-बेटे को कई बार कार से कुचला 
घटना बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नादलगंज गांव की है। यहां रहने वाले 61 वर्षीय हाजी नन्हे अपने 33 वर्षीय बेटे मिसर यार खान के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। हाईवे पर चंदोखा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ने कई बार दोनों को कार से कुचल दिया और फरार हो गया।

हाजी नन्हे की हुई थीं दो शादियां 
पुलिस जांच में सामने आया है कि हाजी नन्हे की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी हुस्नबानो से उनके तीन बच्चे - नसरीन, फरमीन और मिसर यार खान हैं। दूसरी पत्नी जरीना से एक बेटा मक़सूद है। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी है। सोमवार सुबह हाजी नन्हे अपने बेटे मिसर यार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे, तभी दूसरी पत्नी के बेटे मक़सूद (28) ने अपनी इको कार से दोनों को कुचल दिया।

जमीनी विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि हाजी नन्हे के पास कुल 22 बीघा जमीन थी। उन्होंने दोनों बेटों को 4-4 बीघा जमीन दे दी थी। लेकिन मक़सूद एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था। हाजी नन्हे का कहना था कि उनके दो बेटियां भी हैं, इसलिए उन्हें भी बराबर का हक मिलेगा। इसी बात को लेकर मक़सूद का अपने पिता और सौतेले भाई से विवाद चल रहा था।

पुलिस का बयान 
सीओ फरीदपुर संदीप कुमार ने बताया कि एक युवक द्वारा अपने ही पिता और सौतेले भाई को कार से कुचल कर हत्या करने की घटना सामने आई है। दोनों के शवों को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आरोपी युवक वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static