रिश्तों का कत्ल: दामाद ने गलतफहमी में आकर मौसेरे भाई के साथ मिलकर की ससुर की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 04:56 PM (IST)

झांसी: गलतफहमियां इंसान को उस रास्ते पर ले जाती हैं कि उसे खुद समझ में नहीं आता कि वह क्या करने जा रहा है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से आया है। जहां आरोपी दामाद ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर अपने ससुर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि उसका ससुर उसके और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का कारण बना हुआ है।

मामला जिले के रक्सा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक यहां दामाद ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर अपने ससुर की इसलिए हत्या की उसको शक था कि ससुर उसके और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का कारण बना हुआ है। आरोपियों ने जाहर सिंह को दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पत्थर से कुचल दिया जिससे शव पहचान में न आ सके। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लापता युवक को ढ़ूढ़ा तो डीपीएस स्कूल के पास युवक का शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त होने के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static