मामूली विवाद के चलते बेटे ने खोया आपा, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर  बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 04:41 PM (IST)

Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की लाठी डंडा पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि कोतवाली अंतू के शुकुल पुर गांव के रहने वाले जगदंबा प्रसाद शुक्ल (80) के 3 बेटे है। आरोप है कि उनमें से एक बेटा विनोद शराब पीता है। कल शुक्रवार की रात में विनोद शराब पीकर अपने घर पर पहुंचा तो किसी बात को लेकर पिता से विवाद हो गया। इसी बात से गुस्साए विनोद ने अपने पिता जगदंबा प्रसाद की लाठी डंडा व धारदार हथियार से पीट पीट कर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें....
छात्रनेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला
थोड़ी भी शर्म बची है तो तुरंत इनकी संसद सदस्यता रद्द करनी चाहिए: रमेश बिधूड़ी की ‘अभद्र' टिप्पणी पर आकाश आनंद दिया बयान


आरोपी बेटा गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विनोद को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static