यूपी में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 01:59 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पूर्व विधायक मूलचंद के बेटे की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किये गये पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नई मंडी थाना के प्रभारी परवेश कुमार के अनुसार, चार आरोपियों में से एक विशु को मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया, जबकि इस सिलसिले में दो लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि चौथा आरोपी हर्षित अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। 22 जनवरी को नई मंडी इलाके में एक विवाद को लेकर पूर्व विधायक मूलचंद के बेटे उपेंद्र (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी हिमांशु, अभिषेक, हर्षित और विशु के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static