सोनभद्र: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की सेवा समाप्त, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 06:43 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाली महिला समेत दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही केस दर्ज कर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष-2016 में तैनात शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है।

जांच में बलिया निवासी अमित सिंह जो विकास खंड चोपन के प्राइमरी विद्यालय शिवपुर में तैनात हैं। जांच में इनकी बीएलएड की डीग्री फर्जी पायी गई है तथा बलिया निवासी ममता कुमारी जो विकास खंड चतरा के प्राइमरी स्कूल निपनियां में सहायक अध्यापक पर थे तैनात थी । जांच में उसकी टीईटी की डीग्री फर्जी मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी चोपन तथा चतरा को दोनों शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं वेतन वसूली का आदेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static