Sonbhadra video:164 अवैध मकानों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 01:27 AM (IST)

सोनभद्र में  एनसीएल और एनटीपीसी परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया है…एनसीएल खड़िया परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए कुल 21 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है... ध्वस्तीकरण के दौरान महिलाओं और बच्चे अपना घर टूटते देख तेज आवाज में रोने और चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी...जिसके बाद एनटीपीसी परियोजना के जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए कुल 143 मकानों पर बुलडोजर चलाकर उनके मकानों को जमीदोज कर परियोजना की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है…

वहीं उप जिलाधिकारी दुद्धी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि एनसीएल परियोजना द्वारा पीपी एक्ट के तहत रोड़ चौड़ीकरण को लेकर 21 लोगों के मकानों को ध्वस्त किया गया है...एनटीपीसी परियोजना के भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहे 143 मकानों पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया है...परियोजना का विस्तारीकरण को लेकर 143 घरों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया है...ऐसे में 143 घरों के लोगों को कुछ हद तक सुविधा शुल्क भी दिया गया है...बरसात को देखते हुए उनके लिए आवश्यकता पड़ने पर सम्भव मदद भी किए जाने की बात कही गई है...

वहीं क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर परियोजना की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स सहित एक सीओ समेत 6 थानों के प्रभारी और परियोजना के पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की मौजदूगी शांतिपूर्ण कार्रवाई की गई है… बता दें कि परियोजना द्वारा दिए गए नोटिस के बाद से लोग अपने घरों को उजाड़ने में लगे हुए है...इसके अलावा परियोजना द्वारा उन परिवारों को दिन भोजन की व्यवस्था भी की गई थी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static