सोनभद्र: सीएम योगी ने पीड़ितों समेत 281 ग्रामीणों को सौंपा जमीन के पट्टे का आवंटन पत्र

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 12:18 PM (IST)

साेनभद्र: पहले से तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों समेत 281 ग्रामीणों को जमीन के पट्टे का आवंटन पत्र सौंपा। बता दें कि इस दौरान मंच पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीष द्विवेदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सोनभद्र जिला हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। संसाधनों से भरपूर इस जिले को पिछली सरकारों ने विकास से वंचित रखा। जो भी योजनाएं इस जिले के विकास के लिए आती थीं उसे बीच में ही रोक दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

योगी ने कहा कि उम्भा में हुए नरसंहार मामले की जांच के लिए हमने कमेटी गठित की है। रिपोर्ट आने के बाद हम वारदात की तह तक जाएंगे। इस मामले में किसका हाथ है उसका भी खुलासा किया जाएगा। 
 

Ajay kumar