Sonelal Patel birth anniversary: अमित शाह और अखिलेश यादव अलग-अलग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 02:53 AM (IST)

Sonelal Patel birth anniversary: राजनीति में अलग-अलग ध्रुवों पर खड़ी केन्‍द्रीय वाणिज्‍य राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल रविवार को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती लखनऊ में अलग-अलग कार्यक्रमों में मनाएंगी, और दोनों कार्यक्रमों में धुर विरोधी नेता नजर आएंगे। अनुप्रिया और उनकी मां कृष्णा पार्टी के दो धड़ों क्रमश: अपना दल (एस) तथा अपना दल (कमेरावादी) की अगुवाई कर रही हैं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दिवंगत कुर्मी नेता सोनेलाल पटेल की जयंती पर वैचारिक रूप से एक दूसरे की विरोधी उनकी पत्‍नी और बेटियां अलग-अलग मंचों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। यह कार्यक्रम इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि दिन में 11 बजे एक कार्यक्रम में केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे तो वहीं दूसरे आयोजन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत समाजवादी नेता रहेंगे।
PunjabKesari
अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह के अवसर पर रविवार, दो जुलाई को 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘जन स्वाभिमान दिवस' समारोह का आयोजन किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे जबकि अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विशिष्‍ट अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक, राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं भाजपा, अपना दल (एस) के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी।

वहीं कृष्णा पटेल की बड़ी बेटी और समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पल्लवी पटेल के पति कमेरा चेतना फाउंडेशन के अध्‍यक्ष पंकज निरंजन ने एक बयान में बताया कि रविवार को 11 बजे दिन में कमेरा चेतना फाउंडेशन की ओर से विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुख्यालय के लोहिया सभागार में ''जातिवार जनगणना की जरूरत'' विषयक परिचर्चा आयोजित की गयी है जिसमें सपा प्रमुख और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्‍णा पटेल करेंगी जबकि पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना चार नवंबर 1995 को की थी। इसके पहले डॉ पटेल बहुजन समाज पार्टी में प्रमुख कुर्मी नेता के रूप में स्थापित थे। 17 अक्टूबर 2009 को डॉक्टर पटेल का निधन हो गया और उसके बाद दल का नेतृत्व उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने संभाला। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने पीस पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 403 सीटों में दो सीटों पर जीत मिली जिसमें अनुप्रिया पटेल भी पहली बार विधायक चुनी गयीं। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन हुआ और चुनाव में अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गयीं। अपना दल से प्रतापगढ़ में कुंवर हरिवंश सिंह भी चुनाव जीते। अनुप्रिया केंद्र में मंत्री भी बनीं लेकिन इसी बीच मां-बेटी की राजनीतिक रार जगजाहिर हो गयी। बाद में यह दो गुटों में बंट गया।

अपना दल (सोनेलाल) का नेतृत्व अनुप्रिया पटेल कर रही हैं जिनकी पार्टी में उनके समेत दो सांसद हैं और राज्‍य विधानसभा और विधान परिषद में उनके दल का प्रतिनिधित्व है। अनुप्रिया का भाजपा से गठबंधन बरकरार है। जबकि अपना दल (कमेरावादी) का नेतृत्व कृष्णा पटेल के हाथों में है और उनका सपा से गठबंधन है। पल्लवी पटेल सिराथू से सपा की विधायक हैं। पार्टी के दोनों गुटों ने भी प्रतिद्वंद्वी गुटों के साथ गठबंधन कर लिया है। पल्लवी पटेल ने 2022 के उप्र विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static