संगम नगरी इलाहाबाद में सोनिया गांधी ने किया अानंद भवन का भ्रमण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 11:01 AM (IST)

इलाहाबादः कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से वह स्वराज भवन के लिए रवाना हुईं। यहां पहुंचकर उन्होंने आनंद भवन का भ्रमण किया।

सोनिया गांधी बुधवार शाम को कमला नेहरू अस्पताल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यहां वो कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए लाई गई हाईटेक लेजर रेडियेशन मशीन और नए चिकित्सा भवन का उद्घाटन करेंगी। वे कमला नेहरू ट्रस्ट के कामकाज की समीक्षा भी करेंगी। वहीं बीकानेर दौरे के बाद राहुल गांधी सीधे इलाहाबाद पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

बता दें कि, मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए सम्भावना जताई जा रही है कि वो इलाहाबाद से रायबरेली में हुई ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर सकती हैं। 

Deepika Rajput