कहीं मुझे ना हो जाए कोरोना...कलियुगी पुत्रों ने बिना अंतिम संस्कार के पॉजिटिव पिता के शव को JCB से दफनाया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 11:28 AM (IST)

गोरखपुरः माता-पिता का कर्ज इस दुनिया में भला कौन उतार सकता है। मगर जब औलाद की बारी आती है तो वो अपने स्वार्थ का चोगा पहनकर बैठ जाता है। ताजा मामला गोरखपुर का है। जहां सोशल मीडिया पर रविवार शाम को वायरल हुए एक वीडियो में तीन लोगों को जेसीबी की मदद से प्लास्टिक की चादर में लिपटे शव को जमीन में दफनाते देखा गया। बाद में पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप संत कबीर नगर जिले के परसा शुक्ल गांव की है जहां तीन बेटों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले पिता के शव का दाह संस्कार करने के बजाय उसे जेसीबी मशीन की मदद से दफना दिया।  वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि दस्ताने पहने पुरुष शव के साथ कुछ पैकेट, चादर आदि गड्ढे में गाड़ रहे हैं।

परसा शुक्ल के ग्राम प्रधान त्रियोगानंद गौतम ने कहा, '' गांव के एक 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की एक सप्ताह पहले मृत्यु हो गई। हमने रीति-रिवाज और परंपरा के साथ शव का अंतिम संस्कार करने में मदद की पेशकश की लेकिन तीनों बेटों ने इनकार कर दिया और उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से शव को दफना दिया। इतना ही नहीं, अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी परंपरा का पालन नहीं किया गया।" प्रधान के पूछने पर उनके बेटों ने कहा कि दूसरों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने शव को जेसीबी मशीन की मदद से दफना दिया। गौरतलब है कि बलरामपुर में राप्ती नदी के पुल से पीपीई किट पहने एक व्‍यक्ति द्वारा कोरोना संक्रमित के शव को नदी में फेंके जाने की घटना प्रकाश में आई थी। वहीं  बमुश्किल एक दिन बाद संतकबीरनगर का यह मामला सामने आया।

Content Writer

Moulshree Tripathi