मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले बसपा प्रत्याशी साेनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को जेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:37 AM (IST)

सुलतानपुर: 2019 लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके छोटे भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह को जेल भेज दिया गया है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सरेंडर के बाद दोनों भाईयों को नैनी जेल भेजा गया है। मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट पीके तिवारी ने जेल भेजा है। दोनों की जमानत अर्जी पर 7 अगस्त को होगी सुनवाई। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह से मारपीट मामला
बता दें कि सोनू सिंह और मोनू सिंह के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 5 फरवरी 2016 की है। ऊषा सिंह सपा मुख्यालय सुल्तानपुर से ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार नीलम कोरी का नामांकन कराने गई थी। ऊषा सिंह का आरोप है कि नामांकन के बाद बाहर निकलने उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और मारपीट की गई। इस मारपीट की घटना में सिराज नाम के व्यक्ति को भी गोली लगी थी।

मेनका गांधी ने करीबी अंतर से हराया
गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में आरोपी व बसपा प्रत्याशी सोनू सिंह को मेनका गांधी ने करीबी अंतर से शिकस्त दी। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच काफी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। 

Ajay kumar