सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश का माहौल बिगाड़ा: अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 07:26 AM (IST)

लखनऊ: भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में चली आ रही व्यवस्था को बदलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बजाए जनता के लिए काम करने के उद्देश्य से राजनीति कर रही है।

कार्यकर्त्ताओं को विनम्र बने रहने की दी सलाह
पार्टी की 2 दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में शाह ने कार्यकर्त्ताओं को विनम्र बने रहने की सलाह देते हुए कहा कि कई बार सत्ता में आने पर अहंकार आ जाता है। हमें अहंकार और आलस्य से दूर रहकर जनता की सेवा करनी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री की बात कोई मंत्री नहीं सुनता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

भाजपा कर रही देश को आगे ले जाने का काम
मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कम बार ही विदेश गए हैं लेकिन अब विदेशों में जिस तरह प्रधानमंत्री का स्वागत होता है उससे लगता है कि भारत का मान बढ़ा है और स्वागत प्रधानमंत्री का नहीं देश का होता है। भाजपा देश को आगे ले जाने का काम कर रही है। शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति कर देश का माहौल बिगाड़ दिया था। अब परिस्थितियां ठीक हो रही हैं।