दो नाबालिग की रहस्यमय मौत मामले में सपा का 6 सदस्यीय जांच दल जायेगा उन्नाव

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 07:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को दो लड़कियों के मृत मिलने और एक के घायल होने की घटना की जांच के लिये समाजवादी पार्ट का 6 सदस्यीय जांच दल 20 फरवरी को घटनास्थल पर जायेगा । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्नाव में तीन बेटियों के साथ हुई दु:खद घटना की जांच के लिए पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 20 फरवरी को पीड़ित परिजनों से भेंट कर घटना की जांच करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, एमएलसी सुनील सिंह साजन पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, मनीषा दीपक तथा उन्नाव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द सिंह यादव हैं ।

गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में दलित बिरादरी की तीन किशोरियों के बंधक की हालत मिली थी। अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया था जबकि एक किशोरी का कानपुर में उपचार चल रहा है। तीन किशोरी गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर गंभीर अवस्था मे दुपट्टे से बंधी खेत में पड़ी मिली थी। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के लिये 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किय गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

Content Writer

Ramkesh