मायावती ने साधा निशाना- यूपी चुनाव में धर्म और जाति का रंग दे रही सपा-भाजपा

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 03:38 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भारती जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर आपस में मिलकर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है।       

मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में आरोप लगाया कि सपा और भाजपा मिलकर उप्र के चुनाव को धर्म और जाति का रंग देना चाहती है। उन्होंने राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे।''      

 उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधान सभा का चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए शुरुआती चार चरण के मतदान की अधिसूचना जारी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static