SP और BSP पार्टी के ​प्रत्याशियों के खिलाफ, चुनाव आयोग ने दिए FIR के आदेश

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 01:14 PM (IST)

लखनऊः केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को बसपा के अतीक अहमद सैफी, समाजवादी पार्टी अतुल गर्ग और राकेश वाल्मीकि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और नोटिस जारी करने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।बता दें कि इन तीनों ने मतदाताओं को प्रलोभन देने और चुनावी खर्च को कम बताने और बूथ कैप्चरिंग की बात की थी।

वोटरों को दे रहे थे यह प्रलोभन
आयोग के प्रमुख सचिव एसके रुदोला द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार 22 फरवरी को एक निजी न्यूज चैनल ने इन पर कैश फॉर वोट स्कैंडल 2017 के नाम से स्टिंग आॅपरेशन किया हुआ दिखाया था। जिसमें वर्तमान विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद से प्रत्याशी बसपा के अतीक अहमद सैफी, आगरा उत्तर से प्रत्याशी सपा के अतुल गर्ग और आगरा कैंट से प्रत्याशी पीस पार्टी के राकेश वाल्मीकि को वोटरों को प्रलोभन देने, चुनावी खर्च को कम दिखाने के साथ ही बूथ कै​प्चरिंग तक की बात करते दिखे। मामले में चुनाव आयोग ने इन प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही इन प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का भी निर्देश दिया है।