सपा-बसपा गठबंधन से BJP पर नहीं पड़ेगा कोई असर: सुरेश खन्ना

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 10:29 AM (IST)

बदायूंः नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा-बसपा गठबंधन पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोनों के गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मोदी जी के पास केवल जनता के विकास का ही एजेंडा और कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डेढ़ लाख एवं उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख रुपए पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को देती है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान की ख्वाहिश होती है, जिसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हर गरीब के सर के ऊपर छत होगी। कोई भी गरीब व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहेगा। सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। हमारे पीएम का सपना है कि 2022 तक देश के हर के सिर पर छत हो और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह सपना सच हो रहा है।

बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना बदायूं के दातागंज के डिलवारी गांव में आयोजित एक समाहरोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 14.5 करोड़ की 161 योजनाओं का लोकार्पण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2186 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए।

Deepika Rajput