Lok Sabha Elections: तंबू लगाकर दूरबीन से EVM की निगरानी में जुटे SP-BSP कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 02:17 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम सुरक्षित रखने को लेकर उठे विवाद के बाद सपा-बसपा के कार्यकर्ता मेरठ में स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर बैठ गए हैं। इतना ही नहीं, कार्यकर्ता कैमरों और दूरबीन के जरिए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

महागठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए कताई मिल के गेट पर तंबू लगा रखा है। इसमें दो एलईडी स्क्रीन लगी हैं। दोनों पर स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड आती है। अगर यह बंद हो जाती है तो कार्यकर्ता चुनाव अधिकारी से बात करते हैं।

बता दें कि, इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया था कि ईवीएम को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें अफवाह हैै। उन्होंने स्पष्ट किया कि गाजीपुर, डुमरियागंज, झांसी और चंदौली में जो कुछ बताया जा रहा है वह एक अफवाह के अलावा कुछ नहीं है।

Deepika Rajput