BJP को बड़ा झटका, प्रयागराज से सांसद श्यामाचरण गुप्ता को सपा ने बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 01:48 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। प्रयागराज से सांसद स्यामाचरण गुप्ता ने सपा ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने उन्हें बांदा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अबतक सपा ने अपने 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी से नाराज चल रहे थे गुप्ता
बताया जा रहा है कि स्यामाचरण गुप्ता पिछले डेढ़ साल से बीजेपी से नाराजचल रहे थे। पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने कई बार बयान भी दिया है। अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि बीजेपी इस बार उन्हें टिकट नहीं देगी। इसी के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। हालांकि यह उनकी घर वापसी है। इससे पहले वह बांदा से 2 बार सांसद रह चुके हैं। 

इससे पहले कल सपा ने अपने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। ये प्रत्याशी बाराबंकी लोकसभा सीट से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन(पिछला लोकसभा चुनाव रालौद की टिकट पर जीता था), गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, गाजियाबाद सीट से सुरेंद्र कुमार उर्फ मुनी शर्मा और संभल लोकसभा सीट से डॉ. शफिकुर्रहमान बर्क हैं।

Ruby